भोजपुरी गायिका कल्पना हैदराबाद में देंगी प्रस्तुति
जनसेवा संघ का आयोजन
बड़े पैमाने पर की गई है तैयारी
जन सेवा संघ का बैठक संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार झा के नेतृत्व में महेश्वरी कॉम्पलेक्स संपन्न हुआ . संघ के महामंत्री सुधीर जायसवाल के द्वारा बैठक में संघ के द्वारा स्पोर्ट कमिटी, उत्सव कमिटी, ग्रीवांस कमिटी , डिसेपलिंग कमिटी और सबसे बडी सांस्कृतिक कमिटी का रिपोर्ट लिया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रगति के लिए सभी पुराने व नये सदस्यों को बढ़ -चढ़ के आगे आने की जरूरत पर बल दिया. बैठक के दौरान संघ के संयोजक परमानन्द शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर को होने वाले कल्पना मेगा म्युजिकल आयोजन को जन सेवा संघ के सभी सदस्यों को सहयोग की जरूरत है.
हम चाहते हैं कि इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सभी सदस्य जरूर आएं और इस भव्य प्रोग्राम को जरूर देखें ये मेरी ख्वाइश है. मै चाहता हूं कि कोई भी सदस्य इस प्रोग्राम में न छुट पाये मै ये सभी पुराने और नए सभी सदस्यों को लेकर ये प्रसन्नता और हौसला बुलंद करना चाहता हूं. मैं आप सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि सभी क्षेत्रीय कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों से की आप सभी लोग इस प्रोग्राम मे सभी सदस्य के साथ आये, बैठक के दौरान संघ के उपाध्यक्ष आर. पी. सिंह, सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक एस. एन शर्मा, वरिष्ठ सदस्य के डी चौबे, एल. एम. चौधरी, जे. एन विश्वकर्मा, विजय शंकर उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, एस. पी सिंह, श्रीकांत पांडेय, सुशील श्रीवास्तव, डी डी तिवारी, वी डी. चौबे, एस. पी सिंह, राजू ओझा, हरि सिंह, सीताराम ठाकुर, एल. एन चौबे, पी पी पांडेय, संजय भगत, हरेन्द्र चौबे, व राहुल पांडेय, मनोज सिंह, बबलू मिश्रा, राजू पाठक, नरेंद्र प्रसाद, संजय राय, शम्भु चौधरी, अअर्चना पांडेय, राधेश्याम जी, मंटू ससिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष चौबे आदि उपस्थित थे.