रामलीला के भव्य व सफल आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार शुरू
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर
आरा,5 सितम्बर. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को जानने व समझने वाले लोग जात-पात वर्ग भेद नहीं करते है. रामलीला के आयोजन से हमारी सनातन संस्कृति भी मजबूत होती है. यही कारण है कि पिछले 400 सालों से होने वाले गौरवशाली भोजपुर की रामलीला से जुड़ाव यहाँ की जनता का है. हर भोजपुर वासी इस बात से गर्व महसूस करता है कि वह अपनी संस्कृति और एक परंपरा का इतने सैकड़ों साल से जिंदा रखा है. इस परंपरा को और प्रगाढ़ करने के लिए समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह इस साल इसके प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुंचाने का फैसला किया है. रामलीला मैदान की सफाई के बाद समिति ने इस प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. शहर के कई जगहों पर रामलीला समिति ने अपना बैनर लगा दिया है जो वहाँ से गुजरते लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला के सफल आयोजन को लेकर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार का कार्य भी शुरू हो गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रामलीला को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. शहर के धर्मन चौक, बिजली रोड, शहीद भवन मोड, नागरी प्रचारिणी मोड, बड़ी मठिया समेत अन्य जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि विगत 400 सालों से रामलीला का आयोजन हो रहा है. रामलीला के माध्यम से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है. आज के युवा पीढ़ी भगवान राम के जीवन व उनके कार्यों को अनुसरण करें, तो निश्चित रूप से हमारी युवा पीढ़ी सफल समाज का निर्माण कर सकती है.
अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला के सफल आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. एक-दो दिनों में नगर रामलीला समिति की टीम अलग-अलग इलाकों में सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए जाएगी तथा सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करेगी. यह सहयोग राशि लोगों को उनकी पंरपरा से जुड़ने का एक जुड़ाव होता है. यह राशि सिर्फ सहयोग नही बल्कि लोगों की भावनाओ का एक संग्रह है जो रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कथा के आयोजन में उनका आर्थिक,वैचारिक से ज्यादा भावनात्मक सहयोग होता है.
उन्होंने बताया कि रामलीला के सफल आयोजन को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, सदर एसडीओ एवं स्थानीय थाना को दस दिन पूर्व ही पत्र भेज दिया गया है. साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त को आवेदन भेज कर आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि रामलीला के सफल आयोजन को लेकर शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.