पोषण पखवाड़ा 2020 में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर भोजपुर अव्वल
अभियान में अब तक करीब 3743708 पार्टिसिपेंट्स हुए शामिल,
आरा. समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत इन दिनों पोषण पकवाड़ा 2020 को लेकर पोषण जागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस जागरूकता कार्यक्रम में भोजपुर जिला ने अपनी सक्रियता दिखा बाजी मारी है और बिहार में नम्बर वन का खिताब हासिल किया है. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत संचालित पोषण पखवाड़ा 2020 के जन आंदोलन डैशबोर्ड पर बिहार में भोजपुर अब तक प्रथम स्थान पर है.
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की गई थी इसके तहत 2022 तक अनीमिया को 3% एवं कुपोषण को 2% वार्षिक दर से कमी का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में समन्वित रूप से आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं स्वच्छ भारत मिशन आदि दर्जनभर विभागों को शामिल किया गया है. 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है. डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा पोषण पखवाड़ा 2020 का शुभारंभ प्रखंड आरा सदर से किया गया. भोजपुर अंतर्गत जन आंदोलन के तहत विभागीय डैशबोर्ड पर शाहपुर प्रथम स्थान पर चरपोखरी द्वितीय स्थान पर पीरों तृतीय स्थान पर है. डीपीओ रश्मि चौधरी के अनुसार अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों सहित आम जनों के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित कर जानकारियां दी जा रही हैं.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट