Breaking

दस साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव की घोषणा

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे. 




आपको याद होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था.

चुनाव की तारीख

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होगा. पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा एक अक्टूबर को होगा. नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को होगी. हरियाणा में भी 90 सीटों पर सिर्फ एक फेज में एक अक्टूबर को चुनाव होगा. जम्मू में अब 43 तो कश्मीर में 47 सीटें होंगी. पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व हैं. यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते. जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है. इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे. जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है. वहीं, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है.

pncb

By dnv md

Related Post