जलभरी से प्रारम्भ हुआ प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ

कोइलवर के चंदा पंचायत में 11-16 जुलाई तक चलेगा यह यज्ञ

कोईलवर,11 जुलाई. मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर कोइलवर प्रखंड के छोटका चंदा गांव में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ का आयोजन किया गया है जो 11 से 16 जुलाई तक चलेगा. इस आयोजन को लेकर आज चंदा पँचायत के छोटका चंदा गांव में जलभरी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में 501 कलश लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर से कलश लेकर गंगा नदी जलभरी के लिए निकले, जहाँ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ बैंड बाजे , हाथी घोड़े के शोभा यात्रा में शामिल हुए.




आयोजन के पहले दिन शोभा यात्रा, दूसरे दिन पंचाग पूजा, अमाधिवास, पुष्पाधिवास, ग्राम परिभ्रमण का कार्यक्रम होगा. वही 15 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड कीतर्न का कार्यक्रम होगा. 16 जुलाई को इस प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ पूजा सम्पन्न होगी. आषाढ़ का नवरात्रि का पहला दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है,इसलिए भी यज्ञ के इस कर्यक्रम की शुरुआत आज से की गई है. देवी मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. लेकिन इतनी भारी संख्या में लोगों का बिना मास्क के चलना चिंताजनक है. क्योंकि कोरोना अभी गया नही है. अनंलॉक 4 अभी कल से लागू हो रहा जिसके तहत स्कूल और कॉलेज 50 प्रतिशत संख्या के साथ खुल रहे हैं.

कोइलवर से आमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post