कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | “जल है तो कल है, जीवन का सुखी हर पल है” और “आओ मिलकर जल बचाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं” के नारों के साथ कोईलवर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय काजीचक के छात्र-छात्राओं ने चेतनासत्र में संकल्प लिया कि हमसब जल को बचाने का कार्य करेंगे तथा दूसरों को भी जल संचयन करने हेतु जागृत करने का कार्य करेंगे. शपथ कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” ने चेतनासत्र में बच्चों एवं आसपास के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज जल के बचाव की सख्त जरुरत है. आज हम सभी को संकल्पित होकर गांव-गांव एवं गली-गली में जल संरक्षण के साथ-साथ वर्षा जल संचयन के तहत खेतों, नदियों, आहर, पोखर, तालाब का निर्माण कर जल संचयन करने की जरूरत है. घर के आसपास भी सोख्ता बनाये जाने चाहिए ताकि जल जमाव न होने पाये.
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के अंतर्गत 1-15 जुलाई तक विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के रुप में मनाया गया तथा 4 जुलाई को विद्यालय में विद्यालय जागरूकता दिवस का भी आयोजन किया गया साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत कचरा हटाने के लिए जागरूकता के उद्देश्य से कचरा महोत्सव का भी आयोजन विद्यालय पर हुआ. इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी भूमिका रही. शिड्यूल के के अनुसार बाल संसद के साथ बाल प्रेरक का चयन, विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन, फोकल शिक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा हजार्ड हंट एवं जोखिमों के पहचान, हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आसपास की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी, भूकंप के बारे में कौशल विकास माक ड्रील भी कराया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों विद्यालय के छात्र- छात्राओं, बाल संसद, मीना मंच के सदस्यों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के कार्यक्रम एवं इसके रुपरेखा की विस्तृत जानकारी दी गई. इन कार्यक्रमों में बाल संसद के प्रधानमंत्री पुष्पा सहित मंत्री विजेता, सोनम, दीपा,निकुंज, सुरेंद्र, चंदन, काजल, डबलु, रुखसार, राहुल, रितिक, रचना एवं शिक्षक लालदेव वर्मा, मोतीलाल, सुमन, रिजवी, संजय, अर्चना, उषा आदि का सराहनीय सहयोग रहा.