ईडी ने की छापेमारी
फुलवारी शरीफ़।। पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल के अधीक्षक विद्यु कुमार के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई काफी दिनों से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही थी. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को जेल अधीक्षक विद्यु कुमार के बेउर जेल के दफ़्तर सहित जेल के नजदीक जेल अधीक्षक आवास पटना के आवास पर एवं उनके पैतृक गांव बिहटा के विशनपुरा गांव में पुराने घर में छापेमारी की है. जेल अधीक्षक के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई चल रही है. 30 जून 2024 को मोतिहारी केंद्रीय कारा से स्थानांतरित होकर विधु कुमार पटना के बेउर कारा अधीक्षक बनाए गए थे. विधु कुमार पहले भी काफी चर्चित अधिकारी रहे हैं. बताया जाता है कि नियमों की अनदेखी कर गृह विभाग ने कारा अधीक्षक पटना बेउर जेल के पद पर तैनात किया है.
जानकारी के मुताबिक, अधीक्षक के पास आय से अधिक संपत्ति होने की आशंका को लेकर 3 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इनके पास आय से 146% अधिक की संपत्ति है.
अचानक शनिवार की सुबह-सुबह बेउर जेल कैंपस के पास आर्थिक अपराधिक की कई वाहन में सवार पुलिस फोर्स और अधिकारी पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया. ईओयू की टीम ने जेल एवं सरकारी अधीक्षक आवास के आसपास पहरा लगाकर चारों ओर नाकाबंदी कर दिया जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. बेउर जेल में मुलाकात करने आये लोगों एवं जेल के कर्मियों में भी उहापोह की स्थिति हो गई कि यह क्या हो रहा है. कुछ देर के लिए बेउर जेल के बाहर तैनात जेल कर्मियों एवं ई ओ यू की टीम के साथ तनातनी का माहौल हो गया लेकिन जब जेल कर्मियों को पता लगा कि आर्थिक अपराधिक की टीम जेल अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आए से अधिक संपत्ति जमा करने को लेकर छापामारी करने पहुंची है तो उनके होश ठिकाने आ गए. इसके बाद बेउर जेल कर्मी ई ओ ऊ के टीम को सहयोग करने लगी.
शनिवार सुबह-सुबह जेल अधीक्षक विधु कुमार के आवास एवं जेल के दफ्तर में छापामारी शुरू हो जाने के लेकर यहां तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म हो गया. बताया जाता है कि पिछले साल जून में यहां बेउर कारा अधीक्षक का पदभार संभालने वाले विधु कुमार इससे पहले मोतिहारी सिवान और कई जिलों में कारा अधीक्षक रह चुके हैं.
कड़ाके की ठंड के बीच बिहटा का बिशनपुरा गांव में अचानक छापेमारी टीम को देख माहौल गर्मा गया. ठंड के चलते अलाव ताप रहे लोग अचानक यह जानने को उत्सुक हो उठे कि आखिर विद्यु कुमार के यहां इतनी बड़ी संख्या में फोर्स किस मामले में छापेमारी करने आ गई. आखिर विधु कुमार ने क्या कारनामा कर दिया कि उसके घर पर पुलिस फोर्स छापमारी रही है. लोगों को पता चला की भ्रस्टाचार के मामले में कार्रवाई करने के लिये आर्थिक अपराध ईकाई की टीम है जो आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी करती है तब लोग शांत हुए. गांव के घर वालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर के अंदर बाहर आने की इजाजत मिली. गांव वालों ने बताया कि पैतृक गांव में कोई नहीं रहता है जहां हमेशा तला ही लगा रहता है. कभी-कभी घर वाले और लोग यहां आते हैं.अधिकांश लोग पटना में रहते हैं.
अजित