पटना (निखिल के डी वर्मा की रिपोर्ट) | शुक्रवार 28 सितम्बर को लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के द्वारा पटना के होटल कौटल्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें मंच के संयोजक सह चित्रगुप्त समाज, बिहार झारखण्ड के महासचिव अजय वर्मा ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर 2018 को देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती का आयोजन पटना के विद्यापति मार्ग स्थित विद्यापति भवन में किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय वर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को लाल बहादुर
शास्त्री विचार मंच द्वारा “जय जवान जय किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इस जयंती समारोह में जाने-माने सिनेस्टार और पटना साहिब के माननीय सांसद बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा, भारत सरकार के पूर्व मंत्री यशवंत सिंहा, राज्य कवि सत्यनारायण, रेड क्रॉस बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर बी बी सिन्हा, प्रख्यात अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एच एन दिवाकर, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद, निफ्ट निदेशक प्रो० संजय श्रीवास्तव, दूरदर्शन की निदेशिका रत्नापुरकायस्थ सहित समाज के कई नामचीन हस्ती शामिल होंगे। अजय वर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है. संवाददाता सम्मेलन में संस्था के पुष्कर श्रीवास्तव, विजय सिन्हा, अमित सिन्हा, दीपक कुमार, शिवम कुमार, पूरन जी, दिनेश कुमार, अभिषेक मंटू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.