जहरीली शराब पी रहे हैं लोग, तीन की मौत, शव जलाया

By Amit Verma Apr 27, 2016

 

पटना. बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू है। इसके बाद भी लोग शराब पी रहे हैं। मंगलवार रात को जहरीला शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना पटना के रिकाबगंज की है। परिजनों ने पुलिस के लफड़े से बचने के लिए शव जला दिया। बिहार में अबतक जहरीली शराब पीने से चार की मौत हो गई है। शराब पीते ही हालत हो गई थी खराब…

– रिकाबगंज में तीन दोस्त मनोज गोप, उमेश्वर राव और अशोक दास ने एक साथ जहरीली शराब पी थी।

– शराब पीने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई।




– परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

– मंगलवार रात को मनोज का शव जला दिया गया।

– बुधवार को अशोक और उमेश्वर का शव भी जला दिया गया।

– जलने के चलते शव पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

– पुलिस अधिकारी परिजनों से मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

गया में भी शराब पीने से युवक की मौत

– गया में भी मंगलवार को जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई थी।

– चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से बीमार हैं।

– दो का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

– दो अन्य अज्ञात स्थान पर इलाज करा रहे हैं।

जहरीली शराब पी रहे हैं लोग, तीन की मौत, शव जलाया

 

पटना. बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू है। इसके बाद भी लोग शराब पी रहे हैं। मंगलवार रात को जहरीला शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना पटना के रिकाबगंज की है। परिजनों ने पुलिस के लफड़े से बचने के लिए शव जला दिया। बिहार में अबतक जहरीली शराब पीने से चार की मौत हो गई है। शराब पीते ही हालत हो गई थी खराब…

– रिकाबगंज में तीन दोस्त मनोज गोप, उमेश्वर राव और अशोक दास ने एक साथ जहरीली शराब पी थी।

– शराब पीने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई।

– परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

– मंगलवार रात को मनोज का शव जला दिया गया।

– बुधवार को अशोक और उमेश्वर का शव भी जला दिया गया।

– जलने के चलते शव पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

– पुलिस अधिकारी परिजनों से मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

गया में भी शराब पीने से युवक की मौत

– गया में भी मंगलवार को जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई थी।

– चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से बीमार हैं।

– दो का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

– दो अन्य अज्ञात स्थान पर इलाज करा रहे हैं।

 

रिपोर्ट- अमित वर्मा

Related Post