विजयोत्सव शोभायात्रा के लिए तीसरी बैठक आज जगदीशपुर में

By om prakash pandey Apr 6, 2018

विजयोत्सव की शोभायात्रा के लिए तीसरी बैठक आज जगदीशपुर में

आरा, 6 अप्रैल. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की 160 वी वर्षगाँठ पर भब्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. वैसे तो यह शोभा यात्रा हर साल भब्य ही होती है लेकिन इस बार खास इसलिए भी है क्योंकि जिला प्रशासन 160 साल पूरा होने पर इसे और भी भब्य बनाने की चाह में जुटी है. इसे खास मुख्यमंत्री के एलान के बाद बनाया जा रहा है. भब्य शोभायात्रा की अगुवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद 23 अप्रैल को 11:00 बजे किला परिसर जगदीशपुर से करेंगे. इस दौरान 3 दिवसीय आयोजन किया जाएगा.




 

तीन दिवसीय वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव तैयारी को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी संजीव कुमार के आवास पर जिला प्रशासन द्वारा 12 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पहली बैठक 21 मार्च को डीडीसी शशांक शुभंकर के कार्यालय में हुई थी. दूसरी बैठक 5 अप्रैल को की गई जिसमें मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में डीडीसी शशांक शुभंकर, भाई ब्रह्मेश्वर सिंह, प्रो. कुंदन सिंह,संजय कुमार सिंह(पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष), सुरेंद्र सिंह(पैक्स अध्यक्ष, भोजपुर), अजय चौधरी(पूर्व वार्ड पार्षद, जगदीशपुर), कुँवर अजय प्रताप सिंह(जगदीशपुर), राहुल कुमार(आकरुआँ) और प्रिंस बजरंगी शामिल थे.
6 अप्रैल को अगली बैठक जगदीशपुर एसडीओ ऑफिस में रखा गया है जिसमे पूर्व बातों की समीक्षा के साथ नए विचार और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post