सिर्फ एक गीत ने जगदीशपुर की परम्परा को तोड़ने का किया काम !
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे …इस गीत ने बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर में अपना अलग ही रंग दिखा दिया. उक्त गीत पर एक समुदाय के कुछ लोगों ने बजाने की आपत्ति को लेकर प्रशासन से शिकायत की. प्रशासन ने उस गीत को बंद कराने की कवायद की .किसी प्रकार से दोनों समुदाय के लोगों समझा बुझा कर गाना बंद करा दिया गया. आज बुधवार को मूर्ति विसर्जन और ताजिये के निकालने का दिन था. सुबह से ही मूर्ति विसर्जन में में लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे थे. दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने बंद कर मूर्ति विसर्जन में शामिल हो गए. लोग इतनी संख्या में जुटे कि जगदीशपुर के लोगों को अंदाजा नहीं हुआ और कई मार्ग जाम हो गए. दूसरी ओर सुबह में ही ताजिया को नगर भ्रमण करते हुए किला मैदान में जाकर रुकना था और वहां कुछ देर प्रदर्शन के बाद वापस अपने चौक पर रखा जाना था. दोपहर में पुनः वही ताजिया मातमी जुलूस के साथ नगर भ्रमण करते हुए किला मैदान होते हुए कर्बला पर पहलाम के लिए जाता लेकिन कुछ मार्ग के जाम रहने के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में आ गये कि वे ताजिया को चौक से कर्बला तक नहीं ले जा सके. स्थानीय प्रशासन के ढूलमूल्र एव उदासीन रवैया के कारण उनलोगों ने काली पट्टी बाँध कर विरोध करने लगे.इस बात की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी भोजपुर,आरक्षी अधीक्षक अभियान मोहम्मद साजिद एवं स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचकर लोगों … Continue reading सिर्फ एक गीत ने जगदीशपुर की परम्परा को तोड़ने का किया काम !
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed