लालू-जगदानंद की जोड़ी के सहारे लोकसभा में फतह की तैयारी

विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को नंबर वन बनाने वाले जगदानंद सिंह एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभालने वाले हैं. आज जगदानंद सिंह एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.

File Pic

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हालांकि अब्दुल बारी सिद्दीकी और उदय नारायण चौधरी समेत तमाम नामों की चर्चा थी लेकिन लालू यादव ने अपने पुराने सहयोगी और सबसे विश्वासी जगदानंद सिंह पर ही फिर से भरोसा जताया है. जगदानंद सिंह को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बेहतरीन अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जाना जाता है. शानदार चुनाव प्रबंधन के लिए भी कई बार लालू यादव और तेजस्वी यादव की तरफ से वरिष्ठ राजद नेता की प्रशंसा की गई है. जगदानंद सिंह पटना नाउ को बताया कि वर्ष 2024 और 2025 के चुनाव में पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी पार्टी के लिए बड़ा लक्ष्य है. इसी को लेकर सदस्यता अभियान भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो कमियां 2020 के चुनाव में रह गई थीं, उन सभी को वह दूर करने का प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि इस वर्ष होने वाले चुनाव के बाद निर्वाचित राजद प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल वर्ष 2022 से 2025 तक होगा. इसी दौरान बिहार में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारी की पूरी बागडोर प्रदेश अध्यक्ष के हाथ में होगी. प्रदेश अध्यक्ष के बाद दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होना है जिसमें अगले 3 साल के लिए एक बार फिर लालू यादव के नाम पर मोहर लगेगी. ऐसे में यह तय है कि वर्ष 2024 और 2025 के चुनाव में राजद के सबसे बड़े दो दिग्गज चुनाव अभियान की बागडोर संभालेंगे. हालांकि पार्टी का मुख्य चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे.




राजद के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि 19 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा और उसी दिन नामांकन पत्र की जांच कर वैद्य पाये गये उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 20 सितम्बर को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसी दिन अपराह्न 2.00 बजे उम्मीदवारों की अन्तिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
21 सितम्बर 2022 को राजद के नवनिर्वाचित राज्य परिषद की बैठक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में होगी और यदि आवश्यकता हुई तो प्रदेश अध्यक्ष , राज्य कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए अपराह्न 3 बजे तक मतदान कार्य होंगे और अपराह्न 3.00 बजे से अपराह्न 5.00 तक मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

pncb

By dnv md

Related Post