जब विधायक ने दे दिया अपने निधि से 30 लाख !

बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी का ऐलान : पांडेयपट्टी मुहल्ले के जल निकासी के लिए करेंगे 30 लाख की मदद

बक्सर, 23 जुलाई. क्या कभी आपने ऐसे दिलेर विधायक का किस्सा सुना है जिसने दिलेरी से अपनी जनता के लिए लाखों रुपये एक झटके में कुर्बान कर दिया हो? जानता हूँ ऐसे किस्से व कहानियाँ अब सुनने को नही मिलते. लेकिन ऐसे किस्से आज भी प्रासंगिक है. जी हां सदर विधायक बक्सर आज इन प्रासंगिक किस्सों के हिस्सा उस वक्त बन गए जब उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की समस्या के दर्द को महसूस करने के बाद एक झटके में अपने निधि से 30 लाख रुपये देने का सार्वजनिक रूप से एलान कर दिया. आइये अब जानते हैं कि विधायक ने ये दिलेरी क्यों दिखाई?




बक्सर का एक मुहल्ला है पांडेय पट्टी. दरअसल पाण्डेयपट्टी मोहल्ले में पिछले कई वर्षों से जल जमाव एक मुख्य समस्या बनी हुई थी. गर्मी के मौसम में भी सड़कों पर बहता पानी किसी बाढ़ के दृश्य से कम नही लगता था, जो हर दिन लोगों को उनके घरों तक जाने में बैताल बनकर खड़ा रहता था. पाण्डेयपट्टी बस्ती बहुत ही नीचे होने के कारण इस समस्या का दंश झेल रहा था. कई बार पंचायत से लेकर प्रशासन और रेलवे को लिखने के बाद भी समस्या का निदान नहीं निकल पा रहा था. पाण्डेय पट्टी की इस नारकीय जीवन से त्रस्त लोगों के चहरे पर मायूसी की किरणों ने घर कर उनका मनोबल लगभग तोड़ दिया था. जनता की चेहरों के शिकन को लगातार देखने के बाद सदर विधायक बक्सर, संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उनकी पीड़ा से व्याकुल होकर पाण्डेय पट्टी की समस्या को विधान सभा में उठाया, जिसके बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस समस्या के निदान के लिए अंडर ग्राउंड नाला बना जल की निकासी का स्थायी विकल्प तैयार किया गया. जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा.

दहहआआररनकेके

समस्या का समाधान होते ही सदर विधायक ने अपनी दिलेरी दिखाई और उन्होंने पाण्डेय पट्टी मुहल्ले के सड़क पर लगने वाले इस जल जमाव के निदान के लिए निर्माण में होने वाले खर्च में 30 लाख की रकम को अपने निधि से देने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि बक्सर के विकास में अपनी जनता से किये वादे के अनुरूप वे हमेशा की तरह इस बार भी पर्वत की तरह अडिग जनता के समक्ष खड़े हैं. विकास में पड़ने वाले हर बाधा को दूर करने का प्रयास करते रहेंगे. विधायक तो अपने क्षेत्र की जनता के बीच अपने कार्यों के लिए हमेशा प्रिय माने जाते हैं लेकिन उनके इस ऐलान के बाद उनके विरोधियों के चेहरे की जहाँ हवाइयाँ उड़ गई है वही इस दिलेरी की चर्चा जनता के बीच काफी चल रही है.

बक्सर से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post