जब थानेदार की नम हुई आँखें

By om prakash pandey Mar 15, 2018

गड़हनी में स्वागत सह विदाई समारोह सम्पन्न
नव पदस्थापित थानेदार ने कहा कुँवर की कमी खलने नही दूंगा

गड़हनी, 15 मार्च. प्रखंड के गड़हनी अवस्थित पुलिस पिकेट केंद्र में कल स्वागत सह बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पीरो एसडीओ सुनील कुमार ने की. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता असीम कुमार राय उर्फ टुनटुन बाबा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन राजद युवा नेता श्रीनिवास यादव ने किया. इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ राजीव कुमार गड़हनी, बीडीओ चरपोखरी, वर्तमान थानाध्यक्ष चरपोखरी विश्वजीत, थानाध्यक्ष गड़हनी शमीम अहमद, अंचलाधिकारी गड़हनी कुमार कुन्दन लाल, प्रखंड प्रमुख मनु यादव चरपोखरी को शॉल और बुके देकर स्वागत किया गया.




स्वागत करने वालो में श्रीनिवास यादव,प्रमोद गुप्ता,रवि यादव,डब्लू,यमुना प्रसाद,बच्चन प्रसाद प्रमुख थे. वही लगभग दो साल सात माह से अपनी कुशल कार्यशैली के बूते इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता ने आम लोगों के दिल में जो जगह बना ली थी वो यादगार बनाने के लिए काफी था. सभा की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि हमारे अनुमंडल क्षेत्र में कुंवर जैसे थानेदार की कमी खलेगी. कुंवर की कार्यशैली सराहनीय रह चुकी हैं जो आज गड़हनी में देखने को मिल रहा हैं. मैं विश्वजीत से भी यही अपेक्षा करता हूँ की लोगो के दिल मे कुंवर की कमी न खले.

इसकी मिसाल कल सुबह से ही देखने को मिली. चरपोखरी थाने के पूर्व थानाध्यक्ष कुँवर प्रसाद गुप्ता की एकाएक तबादले की खबर पाकर सुबह से ही लोगों से रहा नहीं गया और बारी-बारी से लोग चरपोखरी थाने के गड़हनी अवस्थित पुलिस पिकेट पहुँचने लगे. पहुंचे भी तो क्यों नहीं, पिछले दो साल सात महीनों में लोगों को पुलिस पब्लिक मैत्री के मायने जो समझ में आ गए थे.

सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ-साथ पत्रकार बंधुओं को भी थानाध्यक्ष के तबादले की खबर कुछ असामान्य महसुस हुई. लोगों ने गड़हनी पुलिस पिकेट परिसर में थानाध्यक्ष को फूल माला के साथ शॉल बुके देकर सहृदय सम्मान सहित विदाई की रस्म अदा की. लोगों से इतना सम्मान पाकर थानाध्यक्ष की आँखें भी नम हो गई. उनको भी इस बात का एहसास हो चुका था कि लोगों के दिल में उनके प्रति कितना सम्मान एवं आदर समाहित है. तो दूसरी ओर वर्तमान थानाध्यक्ष ने कहा कि कुंवर की कमी महसूस नही होने दूँगा. इस मौके पर गड़हनी सरपंच लव कुमार, डॉ०मनोज गुप्ता, राज कुमार सिंह,रुस्तम अंसारी, मो०असलम, लालबाबू,अनवर बाबू उर्फ टिका, बच्चन प्रसाद,निर्मल यादव,रवि यादव,यमुना प्रसाद,बिनोद यादव हाथीवाले,पूर्व प्रमुख दिनेश्वर यादव सहित सैकड़ों लोगों ने विदाई समारोह में शरीक हुए.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post