Breaking

जब मुखिया से छीन लिए लाखों रुपये…

By om prakash pandey Jul 4, 2019


ढलाई का कार्य करा रहे मुखिया से गाली-गलौज के बाद मारपीट और फिर छीन लिए लाखो रुपये
मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी को ले मुखिया समर्थकों ने किया सड़क जाम

आरा/चरपोखरी, 4 जुलाई. चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी पंचायत के मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू ने अपने समर्थकों के साथ आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर चरपोखरी पुलिस को सकते में डाल दिया हैं. गडहनी मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू एवं नामजद ग्रामीण के बीच हुई मारपीट व गाली गलौज की घटना के आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर मुखिया समर्थकों द्वारा गुरुवार को चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी मस्जिद के समीप आरा सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर घंटो प्रदर्शन करते रहें.





मुखिया का लिखित आवेदन में आरोप है कि बुधवार को अपने पंचायत में कार्य कर रहा था इसी बीच नामजद लोगों द्वारा मारपीट गाली गलौज किया जाने लगा और मेरे पास रखे पैसे को छीन लिया गया. इस मामले को लेकर मुखिया द्वारा चरपोखरी थाना में मारपीट किए जाने सरकारी कार्य में बाधा डालने का लिखित आवेदन देकर गडहनी निवासी अफरोज सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर आक्रोशित मुखिया समर्थकों ने स्टेट हाईवे को जाम कर नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी को अड़े रहे .सड़क जाम की सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के बाद आवागमन बहाल कराया.

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मुखिया द्वारा वार्ड नम्बर 13 में ढलाई का कार्य चल रहा था,उस कार्य स्थल पर कुछ लोगो ने मुखिया के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया व पैसे की छिनतई भी की. मुखिया ने गड़हनी प्रखण्ड के बीडीओ को एक आवेदन भी सौपा जिसमे मुखिया ने स्पष्ट लिखा कि सरकारी कार्य मे बाधा एवं सरकारी एक लाख छिहत्तर हजार रुपये छीने की बात कही गई हैं.इस संबंध में थानाध्यक्ष सौरव कुमार का कहना है कि मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन प्राप्त होने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है.

आरा से ओ पी पाण्डेय व चरपोखरी से कृष्णा सिंह की रिपोर्ट.

Related Post