जब भक्तों ने उठा लिया “पवनपुत्र” को ही कंधे पर

By om prakash pandey Feb 1, 2020

राम भक्तो ने कंधे पर ढोया हनुमान की प्रतिमा

गड़हनी. उमंग और भक्ति का जोशा कुछ भी रंग दिखा डालता है. रामभक्त हनुमान जो सबसे ताकतवर और शक्तिशाली माने जाते हैं उस शक्तिशाली भगवान को ही जब उनके भक्त कंधे पर उठा लें तो आश्चर्य हुआ लाजिमी है. साथ ही यह भी प्रतीत हो जाता है कि पवनपुत्र हनुमान के भक्तों में सचमुच उनकी शक्ति का यह रंग आ गयाहै. प्रखंड के गड़हनी में बसंत पंचमी के अवसर पर महावीरी जुलुस का आयोजन पूजा कमिटी के लोग ने किया, वही पूरा गांव में हनुमान की प्रतिमा लिए,राम भक्त जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरे गाँव मे घूमते दिखे. शिव मंदिर पुरानी बाजार, गड़हनी से हजारो की तादात में लोग हाथी,घोड़ा बैंड बाजा के साथ पूरे गाँव का भ्रमण किया. वही गाँव से होते हुए  गड़हनी प्रखंड का हृदय स्थली गोला बाजार व शांति नगर  से गड़हनी स्टेशन से हो कर वापसी में पूर्व प्रमुख सुनय परमार के दरवाजे पर रखकर बच्चों ने करतब दिखाया. दूसरी ओर जुलुस में हजारों की भीड़ में प्रखंड की कई हस्तियां शामिल हुई. जुलूस प्रमोद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कमिटी के रामबाबू गुप्ता व अध्यक्ष प्रमोद यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा और साथ ही उसने  बताया कि जुलुस शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया साथ ही अगले वर्ष का महाबीरी जुलुस इस बार के जुलूस से और भब्य होगा.इधर चरपोखरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार व गड़हनी थाना प्रभारी मो०साजिद हुसैन अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे. बता दे कि थाना प्रभारी के कड़ी मशक्कत के बाद जुलूस शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ. वही चरपोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि जुलुस शांतिपूर्ण संपन्न करा दिया गया. दूसरी ओर जुलुस के अखड़िया विष्णु केशरी ने बताया कि इस बार जुलुस शांति से संपन्न हुआ, अगले वर्ष जुलुस का बृहद रूप दिया जायेगा. अंचलाधिकारी नंदकिशोर सिंह पुरे जुलुस का मॉनिटरिंग करते रहे. इस मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, रामबाबू गुप्ता, विश्वनाथ साह,उपेन्द्र केशरी,प्रमुख पति निर्मल यादव,बुधन जी,जगनारायण सिंह यादव, आनन्द कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह,लोकनाथ गुप्ता,अशोक सोनी,जितेंद्र सिंह,हरिहर केशरी,यमुना प्रसाद, लड्डू कुमार  सक्रिय सदस्य चंदन सोनी,आशीर्वाद कुमार, अन्तराज केशरी अशोक केशरी,घूरा जी,भोला केशरी,भाई नरेश,सरोज सोनी,हरिद्वार सोनी,शम्भु सोनी,कुमार नविन  सहित हजारो लोग उपस्थित थे.




चौकस रही प्रशासन, सुरक्षा के थे पुख्ता इन्तजाम

चरपोखरी थाना अंतर्गत गड़हनी बाजार में जुलूस के दौरान प्रशासन सख्त दिखा, वही पीरो डीएसपी समेत पीरो, चरपोखरी,गड़हनी,पवना,चौरी एवं विभिन्न थाना समेत जिला से अतिरिक्त बल को भी लगाया गया था,ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी न हो।प्रशासन जुलूस के दौरान चौकस दिख. जुलूस को ले पिरो डीएसपी अशोक आजाद पूरे दिन जुलूस का निगरानी करते रहे. पुलिस बल को तीन चार टुकड़ियों में बाटा गया था.

कमिटी के लोगो ने किया बाहरी लोगों का स्वागत

महाबीरी जुलूस सह पूजन समारोह में शामिल लोगों को पूजा कमिटी के अध्यक्ष प्रमोद यादव व रामबाबू गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर सभी लोगो को सम्मानित किया. बताया कि जुलूस में शामिल होने वाले लोगो के लिए भगवा गमछा से स्वागत करना मेरा पुरानी परंपरा हैं जिसे हम सभी निर्वाहन करते आ रहे हैं एवं अगले पीढ़ी को भी इसकी शिक्षा दिया जा रहा हैं.

जुलूस में अलग अलग दिखा कर्तब्य

महावीरी जुलूस के दौरान बुजुर्ग नौजवान,बच्चे सहित महिलाए में भी अलग उत्साह दिखा.वही बच्चों ने अलग अलग कर्तब्य दिखाया.बच्चों ने लाठी,तलबार,बाना भांजकर लोगो का दिल जीत लिया.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post