मुख्यमंत्री के लिए जब बजा “बैंड बाजा”

By om prakash pandey Apr 6, 2018

बैंड बाजा के साथ मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

कोइलवर,6 अप्रैल. किसी के स्वागत में ढोल बजते आपने देखा होगा लेकिन क्या बैंड बाजा बजते देखा है? अरे भाई हम किसी बारात की बात नही कर रहे बल्कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की बात कर रहे हैं. जब उन्होंने भोजपूर जिला सीमा में प्रवेश किया तो नारों और फूलों के साथ बैंड बाजा बजाकर उनका स्वागत किया गया.




विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोहतास तिलौथू जाने के क्रम में जदयू कार्यकर्ताओ ने जिले के प्रवेश द्वार कोइलवर में बैंड बाजा व फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  जिलाधिकारी संजीव कुमार व पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार अपने पुरे बल के साथ कोइलवर अब्दुल बारी पुल पर आगवानी को मौजूद थे.

इधर कोइलवर में आरा-छपरा  मोड़ पर जदयू कार्यकर्ता अपने समर्थको के साथ मुख्यमंत्री  के स्वागत में खड़े थे. मुख्यमंत्री का काफिला शाम लगभग छः बजे जैसे ही पहुँचा कार्यकर्ताओ ने फूलमाला से  स्वागत किया. इस दौरान बिहार का मुखिया कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो.

नीतीश कुमार जिंदा बाद के नारे के साथ पूरा माहौल नीतीश मय हो गया. मुख्यमंत्री भी अपने अभिवादन को स्वीकार किया व लोगों को हाथ जोड़ अभिवादन किया. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, भाई बरहमेश्वर, अजीत चंद्रवंशी, जयशंकर सिंह कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, शिवशंकर राम, मायाशंकर, सुरेंद्र सिंह, रंजन बाबा, राजकुमार सिंह , धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश, सुबोध , विश्वनाथ सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post