थाने में ऐसे सुलझे कई मामले

By om prakash pandey Nov 24, 2019

गडहनी थाना के जनता दरबार में सुलझाए गए कई मामले

गड़हनी. प्रंखड के गडहनी थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी नन्द किशोर सिंह व थानाध्यक्ष साजिद हुसैन के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरवार में थाना के एएसआई अखिलेश प्रसाद सिंह सीआई व राजस्व कर्मचारी शाहिद एकवाल व रविन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे. जनता दरबार मे कुल तीन मामले आए जिसमे गडहनी का दो और चारपोखरी का एक विवाद भूमि से संबंधित था. जिसमें एसआई अखिलेश प्रसाद को जाँच के लिए दिया गया तो दुसरा मामला व्यवहार न्यायालय आरा मे होने के कारण उस पर सुनवाई नही की गई. वहीं तीसरा मामला चारपोखरी थाना अन्तर्गत पथार गाँव निवासी राम पुलिस पण्डित का था जिसमे दुसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण 30 नवम्बर का समय दिया गया. सीईओ ने कहा कि प्रखंड में जिनका भी भूमि संबंधित आपसी विवाद चल रहा है वह सभी लोग आपस में पारिवारिक बंटवारा के लिए आवेदन करें उनका परिवारिक बंटवारा किया जाएगा.




पारिवारिक बंटवारा नहीं होने की वजह से अधिकांश विवाद हो रहा है जिसे सभी लोग आपसी सहमति से दूर कर सकेंगे परिवारिक बंटवारा होने से लोगों को जमीन से संबंधित विवाद नहीं रहेगी. तकरीबन सभी मामले सुलझ जाएंगे. इस दौरान कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई. शेष मामलों मे अगली तिथि दी गई तथा दोनो पक्षो की मौजुदगी एवं साक्ष्य की मांग की गई. जनता दरबार में सरफुदीन अंसारी अब्दुल अंसारी नीरज कुमार नन्द किशोर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.


गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post