दागदार VC, कलंकित हुआ विश्विद्यालय

ये कैसी रिपोर्ट जिसके आने के दो वर्षों बाद भी VC ने नही की कोई कार्रवाई




दो वर्षों पहले 2 शिक्षकों व एक संविदा कर्मी की हुई थी आज ही के दिन पिटाई

आरा,4 जुलाई. VKSU में आये दिन कुछ न कुछ विवाद होते रहता है. विवादों और VKSU का एक दूसरे से गहरा नाता है. यह विवाद कभी सुलझता नही है भले ही कितने भी जांच रिपोर्ट जांच दल क्यों न विवि को दे दे, लेकिन VC का कार्रवाई न करना ही इस बात का सबूत है कि भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे धनानन्द की तरह अपनी मस्ती में चूर रहते हैं. यही कारण है कि एक के बाद एक आये दिन VKSU और इससे सम्बंधित महाविद्यालयों में एक नया कांड विवादों को जन्म देता रहता है.

एच डी जैन कॉलेज शिक्षक संघ,आरा के आह्वान पर वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष उपस्थित हो कर विरोध प्रदर्शन करते हुए, इस दिन को कलंक दिवस के रूप में मनाया और कुलपति महोदय से न्याय की गुहार लगाई. इस प्रदर्शन को वकुस्ता ने भी अपना समर्थन दिया हैं. शिक्षकों ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व इसी दिन अर्थात 04 जुलाई 2022 को एच डी जैन कॉलेज के परिसर में दो शिक्षकों एवं एक संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना में विश्वविद्यालय ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही की है. इस मामले की जाँच के लिए बनी कमिटी के रिपोर्ट सौंपे भी एक वर्ष से अधिक जो गया, किन्तु उसपर भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई.

शिक्षकों ने मांग की है कि यथाशीघ्र इस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और इसपर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए

शिक्षकों ने न्याय न मिलने की सूरत में संघर्ष को और तेज करने की बात कही. राज्यपाल से भी मिलकर इस मुद्दे पर उन्हें भी अवगत कराने की बात कही गई. शिक्षकों से वार्ता के लिए आए प्रतिकुलपति, प्रॉक्टर एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष ने इस मामले में तत्काल समुचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कलंक दिवस के रूप में शिक्षकों का यह प्रतिरूप भी उन्हें शर्मसार कर आत्ममुग्धता और भ्र्ष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए उनकी आत्मा को जगाता है या फिर आज का आश्वासन भी कोरे कागजों की तरह ही कोरा साबित होता है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post