ITBP ने कराया योगाभ्यास, रोजाना योग करने का दिया मंत्र

By dnv md Jun 21, 2023 #Itbp #Yog day

ब्रह्मकुमारी बहनों ने योगाभ्यास के बाद कराया मेडिटेशन

फुलवारी शरीफ,अजीत ।। 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उप महानिरीक्षक – (कार्यालय) क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के तरफ से योगाभ्यास सत्र का आयोजन गोलघर” पार्क पटना में किया गया. इसमें आईटीबीपी पदाधिकारियों के “परिवारजनों सहित अन्य लोग योगाभ्यास में शामिल होकर योग के कई आसन किए. इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास के बाद सबों का मेडिटेशन भी कराया.




9वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर फुलवारी शरीफ स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सभी पदाधिकारियों जवानों तथा परिवारजनों के साथ उत्साहपूर्ण तरिके से प्रातः 05:00 बजे से 07:00 बजे तक योगभ्यास किया गया. इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह उप महानिरीक्षक,क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) द्वारा सभी जवानों, परिवाजनों तथा पार्क में पधारे सभी व्यक्तियों को योग करने का परामर्श एवं इसके फायदें की महत्ता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि "आज की व्यस्ततम दौड में आप अपने लिए कम से कम आधा से एक घण्टा अवश्य निकाल कर योग करे व निरोगी रहें . इस अवसर पर ब्रह्मकुमारियों द्वारा भी सभी लोगों को मेडिटेशन (ध्यान) कराया व योग के प्रतिजागरूक किया गया.

कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार सिंह उप सेनानी ने किया.इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता सेनानी, डॉ० ज्योति अहुजा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कुलदीप सिंह, उप सेनानी द्वारा भी लोगों को योग के प्रति जागरुकता संदेश दिया गया.अन्त में सभी योगाचार्यो, ब्रह्मकुमारियों तथा पार्क में उपस्थित स्थानीय लोगों को  नरेन्द्र सिंह उप महानिरीक्षक व संचालक ने योगाभ्यास रोजाना करने का संकल्प दिलाया. इसके अतिरिक्त भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के सभी पदाधिकारियों, जवानों द्वारा स्वाच्छता कार्यक्रम के तहत पूरे पार्क की साफ- सफाई की गई तथा स्थानीय व्यक्तियों को भी स्वच्छता का संदेश व महत्व को समझाया.

By dnv md

Related Post