ऋण राशि का सदुपयोग और ससमय लौटाना जरूरी: भोजपुर डीएम

By pnc Sep 26, 2023 #Bhojpur DM #mega creadit camp




ऋण स्वीकृति, वितरण हेतु मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन

आरा: जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना अंतर्गत भोजपुर जिला समाहरणालय के सभागार में ऋण स्वीकृति, वितरण हेतु मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी भोजपुर ने की। इस कैंप में पीएमईजीपी योजना के 72 तथा पीएमएफएमई के 12 लोगों के बीच 2.90 करोड़ का ऋण स्वीकृति एवं 12 लाभको के बीच 1.90 करोड़ का ऋण विपरीत किया गया। कैंप में उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर, जिला उद्योग केंद्र भोजपुर के महाप्रबंधक श्याम किशोर पटेल, मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक संदीप डोंगरे , संजीव कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, राजेश कुमार चौधरी जिला अग्रणी बैंक पीएनबी क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक किशन कुमार आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि वर्ष 2023 24 में पीएमईजीपी योजना में निर्धारित लक्ष्य 458 के विरुद्ध 178 तथा पीएमएफएमई के 308 के विरूद्ध 95 लाभुको को अब तक ऋण स्वीकृत किया गया। जिला पदाधिकारी भोजपुर ने सभी लाभुकों को ऋण राशि का सदुपयोग करने तथा ससमय लौटाने का अनुरोध भी किया।

By pnc

Related Post