रावण के दस सिर के नाम

काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, घृणा, पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार और धोखा. 

  • रावण का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. 
  • रावण के पिता ऋषि विश्रवा थे.  उनकी दो पत्नियां थीं. पहली पत्नी इलबिड़ा के गर्भ से कुबेर पैदा हुए. दूसरी पत्नी कैकसी से रावण, कुंभकर्ण, विभीषण और शूर्पणखा का जन्म हुआ. 
  • रावण को ब्रह्मराक्षस कहा जाता था. 
  • रावण ने ब्राह्मण का भेस धारण कर शिवजी के पास जाकर सोने की लंका मांग ली थी. 
  • रावण ने लंका को अत्यंत सुंदर और सुविधाओं से भरपूर बनाया था.
  • रावण के 10 सिर थे. इनके अर्थ हैं: काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, घृणा, पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार और धोखा. 
  • रावण ने दूसरे व्यक्ति की पत्नी का अपहरण कर लिया था.
  • रावण को आदतन बलात्कारी माना जाता है. 
  • रावण की आखिरी इच्छा थी कि जब उनका निधन हो उन्हें राम नाम का ही वस्त्र पहनाया जाए.
  • pncdesk

By pnc

Related Post