इसरो ने लॉन्च किए एक साथ 104 सैटेलाइट

By Amit Verma Feb 15, 2017
Indian Space Research Organisation’s PSLV-C35

श्रीहरिकोटा स्थित इंडियन स्पेश रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) ने आज इतिहास रच दिया. ISRO ने PSLV के जरिए बुधवार को एक साथ 104 सैटेलाइट का सफल लॉन्च किया. इससे पहले सबसे ज्यादा सैटेलाइट एक साथ लॉन्च करने का रिकॉर्ड रूस के नाम था, जिसने वर्ष 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किया था. इस लॉन्च में 101 छोटे सैटेलाइट्स हैं जिनका वजन 664 किलो ग्राम था. इन्हें कुछ वैसे ही अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया जैसे स्कूल बस बच्चों को क्रम से अलग-अलग ठिकानों पर छोड़ती जाती है.

44.4 मीटर लंबे और 320 टन वजनी रॉकेट PSLV-XL ने सुबह 9.28 बजे उड़ान भरी. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 सीरीज का वजन 714 किलोग्राम है. अन्य उपग्रहों में 101 नैनो उपग्रह हैं, जिनमें से इजरायल, कजाकस्तान, द नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक-एक और अमेरिका के 96 तथा भारत के दो नैनो उपग्रह शामिल हैं. इन सभी उपग्रहों का कुल वजन लगभग 1,378 किलोग्राम है.




 

 

 

भारत ने इससे पहले जून 2015 में एक बार में 23 उपग्रहों को प्रक्षेपण किया था. यह उसका दूसरा सफल प्रयास है.पीएसएलवी पहले 714 किलोग्राम वजनी काटरेसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह का पृथ्वी पर निगरानी के लिए प्रक्षेपण किया और उसके बाद 103 सहयोगी उपग्रहों को पृथ्वी से करीब 520 किलोमीटर दूर ध्रुवीय सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में प्रविष्ट करवाया जिनका अंतरिक्ष में कुल वजन 664 किलोग्राम है. इसरो के वैज्ञानिकों ने XL वैरियंट का इस्तेमाल किया है, जो सबसे शक्तिशाली रॉकेट है और इसका इस्तेमाल महत्वाकांक्षी चंद्रयान में और मंगल मिशन में किया जा चुका है.

Related Post