Breaking

ISRO ने सिंगापुर के 7 सैटेलाइट लॉन्च किए




इसमें 360 किलो वजन वाला DS-SAR

जो हर मौसम में दिन-रात हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें लेगा

श्रीहरिकोटा,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की सात सैटेलाइट को आज सुबह 6.30 बजे लॉन्च किया गया. यह लॉन्चिंग 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई है.PSLV की यह 58वीं उड़ान है. भेजे गए सात सैटेलाइटों में सबसे अहम 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है.

DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (DSTA) और सिंगापुर के ही ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत डेवलप किया गया है. सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह से प्राप्त होने वाली तस्वीरों संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा. DS-SAR में ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (IAI) के डेवलप किए गए ‘सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (SAR) पेलोड हैं.

By pnc

Related Post