गगनयान मिशन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा.वहीं इससे पहले 21 अक्टूबर को टेस्ट फ्लाइट (TV-D1) को लॉन्च किया गया. हालांकि इसके लॉन्चिंग को फिर से शेड्यूल करके लॉन्च किया गया. इसरो की ओर से इसे लॉन्च किया गया। यह पहला मानवयुक्त मिशन होगा.जब पहली बार काउंटडाउन चल रहा था, उसी दौरान ये होल्ड पर चला गया. 5 सेकंड बचे थे जब काउंटडाउन रुका. इसके बाद इसके लॉन्च को री शेड्यूल किया गया. इसरो चीफ ने पहले ही बताया था कि मिशन गगनयान के फाइनल लॉन्च से पहले हर महीने कम से कम एक उड़ान लॉन्च होती रहेगी.उन्होंने कहा कि हर महीने हम कम से कम एक प्रक्षेपण करेंगे.
इसरो चीफ ने दी बधाई
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है. उन्होंने इस सफलता पर इसरो की पूरी टीम को बधाई दी है.गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की सफल लॉन्चिंग पूरी हो गई है. पहले इसे साढ़े 8 बजे लॉन्च होना था, लेकिन 5 सेकंड पहले ये होल्ड पर चला गया.फिर 10 बजे इसकी लॉन्चिंग हुई.