खेल कोटे के नौकरी में बरती गई अनियमता,जवाब दे सरकार

बिहार के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि ने की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक से मुलाकात।




खिलाड़ियों के हित में बिहार सरकार ने फैसला नहीं लिया तो भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सड़क से सदन तक इस मुद्दे को मजबूती के साथ उठाएगी

बिहार के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू से मुलाकात कर बिहार में खेल कोटे से नौकरी में बरती गई अनियमता के लिए मुलाकात की एवं अपने मांगो को उनके समक्ष रखा. इस अवसर पर सतीश राजू ने बताया कि विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि ने मुलाकात कर इस बात की जानकारी दी की 2014,18 एवं 20 में प्रदेश के उक्तरिष्ट खिलाड़ियों को प्रदान किए जाने वाले नौकरियों के लिए आवेदन मंगवाया गया था परंतु विभिन्न खेल के खिलाड़ियों को नजर अंदाज करते हुए बिहार सरकार ने कुछ दिन पूर्व मात्र 4 खेल से 9 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया. इसके लिए बिहार के विभिन्न खेल संघों में आक्रोश है.

संयोजक सतीश राजू ने कहा की खेल संघों के प्रतिनिधियों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर उन्होंने खेल मंत्री से इस संदर्व में टेलीफोन पर बात की एवं दिनांक 31 दिसंबर को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल खेल संघों के साथ बिहार सरकार के खेल मंत्री से मुलाकात कर इस विषय पर ध्यान आकर्षित कराएगा और अगर खिलाड़ियों के हित में बिहार सरकार ने फैसला नहीं लिया तो भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सड़क से सदन तक इस मुद्दे को मजबूती के साथ उठाएगी.

जिनका चयन हुआ

राहुल कुमार – बैडमिंटन, संतोष कुमार – योग, धर्मनाथ सिंह – योग, मो मंसूर आलम – खोखो, रोहित कुमार – थ्रो बॉल, रवि कुमार – जिम्नास्टिक, तरुण कुमार – आटय पाटया, विपिन कुमार – सॉफ्ट बॉल, डॉ अश्विनी योग, अजीत कुमार सिन्हा – बॉडी बिल्डिंग, रोहित पासवान – बॉडी बिल्डिंग, नन्दन कुमार – बॉडी बिल्डिंग

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान, मनीषा, सोशल मीडिया प्रभारी विकाश सिंह, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, कुमार कुश मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post