79 आइपीएस अधिकारी इधर से उधर

पटना।। बिहार में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के बाद 79 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर और दरभंगा समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं. पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई के अलावा पटना के ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में भी सरकार ने बदलाव किया है. गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 79 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

दरअसल बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सियासी बदलाव से पहले बिहार के प्रशासनिक और पुलिस महकमे को पूरी तरह बदल दिया है.




आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है. जगन्नाथ रेड्डी को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है. विवेक कुमार को पटना एसपी लॉ एंड ऑर्डर, रौशन कुमार को पटना ग्रामीण एसपी, अशोक कुमार चौधरी को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है.

इसके पहले आज शाम पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के डीएम बदल दिए गए. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है जबकि मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है जबकि सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का नया डीएम बनाया गया है. शीर्षत कपिल अशोक पटना के डीएम बनाए गए हैं.

pncb

By dnv md

Related Post