सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू की तिथि घोषित
ऑनलाइन तरीके से भरे प्रपत्र और साथ ले कर जाएँ
बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आदेश जारी कर दिया हैं. यह साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 के बीच आयोजित होगी. बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 22 जून तक साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी 1828 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिये गये हैं. आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 एवं विभिन्न सेवाओं/ पदों के लिए अधिमानता प्रपत्र – II उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे उम्मीदवार भरकर इंटरव्यू के दिन अपने साथ लाएं. अधिमानता जमा करने के बाद उसमें कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.इसलिए उसे भरते समय खास ख्याल रखें. बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है.
बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा से गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी में नियुक्ति होनी है.
PNCDESK