अधिकारियों ने वृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित
कहा, युवा वोटर लें उनसे प्रेरणा
रविवार 01 अक्टूबर 2023 को इंडिया के अन्य जगहों की तरह दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में हुए इस समारोह की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन ने की. इस अवसर पर वृद्धजन वोटर्स के साथ डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर डीएम ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का एफएलसी प्रारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि एफएलसी का उद्देश्य यही है की ईवीएम के बीयू, सीयू एवं वीवीपैट में कोई कमी नहीं है और यह सही तरीके से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एक प्रतिशत रैंडमली सलेक्टेड ईवीएम में वोट डालकर वीवीपैट से उसका सत्यापन कर सकते हैं. मशीन से उसका मिलान कर सकते हैं. बाद में लोड टेस्ट भी किया जाता है, जिसमें एक सीयू में चार-चार बीयू लगाकर टेस्ट किया जाता है और यह देखा जाता है कि मशीन को किसी भी परिस्थिति में कोई कठिनाई नहीं होगी. यह विश्वास बढ़ाने वाले कदम हैं. इसके अलावे जब कमिश्निंग की जाती है, उस समय भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहते हैं.
मौके पर मौजूद सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने हमारे वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करने का कदम उठाया है. वृद्ध वोटर्स ने मतदान प्रक्रिया को मजबूती और इज्जत दी है. अत्रि ने कहा कि वृद्ध वोटर्स चुनाव प्रक्रिया के लिए आदर्श हैं. युवा मतदाताओं के वे प्रेरणा स्रोत हैं.
इस अवसर पर 106 वर्षीय मतदाता चंद्रकला देवी को डीएम ने शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 102 वर्षीय मतदाता योगेश्वर पंडित को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा ने सम्मानित किया. वहीं 80 वर्षीय रामचंद्र प्रसाद पासवान को सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि ने शॉल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. 73 वर्षीय मतदाता रामचंद्र पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा ने, 70 वर्षीय कालो देवी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, बीएसपी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल और बीजेपी के प्रतिनिधि अशोक नायक ने सम्मानित कर आशीर्वाद लिया.समारोह में वरिष्ठ मतदाताओं के नाम संदेश देते हुए कृतज्ञता प्रकट की गई. ये जानकारी दरभंगा प्रमंडल के जनसंपर्क उपनिदेशक एन के गुप्ता ने दी.
संजय मिश्र,दरभंगा