साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी

पटना।। BSEB ने आज एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए वर्ष 2025 में देश का पहला बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने ही टॉपर स्थान हासिल किया है.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें इस लिंक पर




https://interbiharboard.com

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा व्यवस्था में किये गए तकनीक आधारित सुधारों एवं Multiple Innovations के फलस्वरूप वर्ष 2019 से लगातार सातवें वर्ष देश में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल सबसे पहले जारी कर रहा है.

रिजल्ट की प्रक्रिया

उच्च तकनीक एवं उत्कृष्ट परीक्षा व्यवस्था

इन्टर में Pre-Printed कॉपी एवं ओ०एम०आर० शीट (Barcode and Lithocode के साथ) पर विद्यार्थियों के फोटो की व्यवस्था

बिहार बोर्ड ने विकसित किए हैं कई नए Computerised Formats

बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रवृष्टि मूल्यांकन केन्द्रों से सीधे कम्प्यूटर के माध्यम से की गई

सभी विषयों में प्रश्नपत्रों के 10 सेट कराया गया था तैयार

इस वर्ष भी बिहार बोर्ड के टॉपरों को मिले हैं बेहतर अंक

उत्तीर्णता प्रतिशत (Passing Percentage) रहा 86.50%.

Top 5 list

pncb

Related Post