मजाक बनी इंटर लेवल PT परीक्षा
परीक्षा से घंटों पहले मार्केट में मिल रहे थे सवालों के जवाब
सोशल मीडिया में प्रश्न पत्र भी था अवेलेबल
पहले चरण में ही फेल हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दावे
बक्सर और डुमराव में खुलेआम आंसर कॉपी करते दिखे परीक्षार्थी
खेतों में बैठकर लिखे जा रहे थे आंसर
18.5 लाख परीक्षार्थियों के साथ 13.5 हजार सीटों के लिए हो रही बिहार की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा के पहले चरण में ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं. जी हां, इन तस्वीरों पर गौर करिए. ये तस्वीरें तो यही कह रही हैं कि किस तरह प्रश्न पत्र आसानी से बाहर मिल रहे थे. इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ये कि इनके जवाब तो कल रात से ही ज्यादातर जगहों पर उपलब्ध थे. जब हमें पटना नाउ के जागरुक रीडर्स ने ये तस्वीरें भेजी तो हमने इनके जवाब भी चेक किए.
पटना नाउ ने इस बारे में परीक्षा के तुरंत बाद आयोग के सचिव से सवाल किया. हमने सचिव से पूछा कि क्या प्रश्न पत्र आउट हुआ है. उनका जवाब था कि नहीं. साथ ही उन्होंने परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण होने का भी दावा किया. लेकिन उनके दावे सवालों के घेरे में हैं. क्योंकि इस बार परीक्षा हॉल से बाहर प्रश्न पत्र ले जाने की भी मनाही थी. तब भी कई जगहों से हमें ना केवल उत्तर व्हाट्स एप पर मिले बल्कि प्रश्नपत्र की कॉपियां भी मिलीं. अब इन्हें वेरिफाई करना आयोग का काम है कि ये कैसे हुआ और कब-कहां से हुआ.
पटना नाउ के रीडर्स ने ये सवाल और जवाब हमे भेजे हैं और इनकी सत्यता की जांच आयोग का कोई अधिकारी या फिर परीक्षा में शामिल हुआ परीक्षार्थी ही कर सकता है. बता दें कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस तरह की खबरों से उन सभी मेधावी छात्रों को जबरदस्त धक्का लगा है, जो पूरी ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी में लगे हैं.
इस बारे में गुरू रहमान ने भी कहा कि उनके छात्र इस खबर से काफी निराश हैं और बिहार कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा कैंसिल कर तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि किसने प्रश्न पत्र लीक किया. साथ ही ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि इससे ईमानदार छात्रों को बड़ा सेटबैक लगता है.
सभी फोटो साभार- पटना नाउ रीडर
ये भी पढ़ें
PT में GS के सवालों की रही भरमार, कम गलत करने वाले मारेंगे बाजी