PT में GS के सवालों की रही भरमार, कम गलत करने वाले मारेंगे बाजी

बिहार में इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पहले चरण में रविवार को करीब 6 लाख परीक्षार्थियों ने पीटी परीक्षा में भाग लिया. पीटी में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा सवाल जेनरल स्टडीज से पूछे गए थे. जबकि रीजनिंग के 40 सवाल और गणित-भूगोल से करीब 50 सवाल पूछे गए. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होने के कारण छात्रों के लिए जरूरी था कि वे ऐसे सवालों से बचें जिनके बारे में उन्हें कम जानकारी है. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या करीब 18.5 लाख है. इसलिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग इसकी प्रारंभिक परीक्षा(PT) चार चरणों में ले रहा है. रविवार 29 जनवरी को पहला चरण था, जिसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थी थे. आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि पीटी परीक्षा का रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर होगा. यानि जिन छात्रों का निगेटिव स्कोर सबसे कम होगा, उनका रिजल्ट आने का चांस बढ़ जाएगा. ऐसे में जाहिर है कि सिर्फ कन्फर्म आंसर वाले प्रश्नों को ही अटेम्प्ट करने में भलाई है. चारों चरणों की परीक्षा को देखते हुए पटना नाउ ने इस पहले फेज के बाद बात की परीक्षा विशेषज्ञ गुरू रहमान से. हमने बात की कुछ छात्रों से भी और इसके साथ ही परीक्षा कैसी रही इसके लिए पटना नाउ ने बात की बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम से. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम  ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सचिव के मुताबिक सुपौल से एक छात्र के निष्कासन की सूचना मिली … Continue reading PT में GS के सवालों की रही भरमार, कम गलत करने वाले मारेंगे बाजी