पटना समेत पूरे बिहार में शुरू हुई इंटर की परीक्षा

By om prakash pandey Feb 6, 2018

पटना समेत पूरे बिहार में शुरू हुई इंटर की परीक्षा

पटना, 6 फरवरी. बिहार में मंगलवार से इंटर की परीक्षा शुरू हुई. पटना जिले में कुल 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. पटना सदर में इस परीक्षा के लिए 5 आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें परीक्षा कार्य हेतु महिला कर्मी, महिला दंडाधिकारी, महिला वीक्षक, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा दे रही हैं.





पटना के डीएम कुमार रवि ने आज इन परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया. डीएम ने बताया कि पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत इंटरमीडिएट वार्षिक (सौद्धान्तिक) परीक्षा 2018 में पांच परीक्षा केन्द्रों को आदर्श परीक्षा केन्द्र नामित किया गया है. आदर्श परीक्षा केन्द्रों में गर्वमेंन्ट गर्ल्स हाई स्कूल गर्दनीबाग पटना में 886 छात्राएं, गर्वमेंन्ट गर्ल्स हाई स्कूल एल.बी. एस. नगर पटना में 841 छात्राएं, बांकीपुर गर्वमेंन्ट गर्ल्स +2 स्कूल में 882, जेडी वीमेन्स कॉलेज, पटना में 1701 एवं अरविन्द महिला कॉलेज, काजीपुर, पटना में 1237 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं.

पांच आदर्श परीक्षा केन्द्रों- गर्वमेंन्ट गर्ल्स हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना, गर्वमेंन्ट गर्ल्स हाई स्कूल, एल.बी. एस. नगर पटना, बांकीपुर गर्वमेंन्ट गर्ल्स +2 स्कूल, पटना, जेडी वीमेन्स कॉलेज, पटना एवं अरविन्द महिला कॉलेज, काजीपुर, का जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी आदर्श परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचार रहित एवं भयमुक्त वातावरण में सभी छात्राओं ने परीक्षा दिया.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post