अंतर राज्य निबंध, स्लोगन, पोस्टर, लोगो और क्विज़ प्रतियोगिता में कालेज आफॅ कामसॅ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने दिखाया दम.
निबंध, स्लोगन, पोस्टर, लोगो और क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पटना । कॉलेज अॉफ कॉमर्स, आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने तीन राज्यों के अंतर महाविद्यालय”सुविकास” प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में पांच छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.  जिन श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनमें क्विज, निबंध, पोस्टर, लोगो और स्लोगन लेखन शामिल है.  प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनमें क्विज मे उज्जवल साह, निबंध में शुभम कुमार, पोस्टर में अंजली और उज्ज्वल साह, लोगो में अनुराग कुमार जबकि स्लोगन में मनीष कुमार शामिल है.  देश के एक प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी दैनिक समाचार पत्र  “द टाईम्स अॉफ इंडिया” और “विकास प्रबंधन संस्थान” के सहयोग से पत्रकारिता विभाग में निबंध, पोस्टर, लोगो, क्विज और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पत्रकारिता विभाग के 35 छात्रों ने भाग लिया था.




प्रथम चरण में चयनित बच्चे आगामी 12 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले ग्रांड फिनाले में भाग लेंगे.  ग्रांड फिनाले में बिहार सहित झारखंड और उत्तर प्रदेश के 27 कॉलेजों के प्रथम दौर के चयनित छात्र छात्राएं भी भाग लेंगे.  ग्रांड फिनाले में पहले 7 उतीर्ण छात्रों को टेबलेट जबकि 7 अन्य को किंडल ई-रिडर्स उपकरण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उसी दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

(ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post