आरा (सत्या की रिपोर्ट) | श्रद्धा ,भक्ति, आस्था एवं विश्वास का महान पर्व छठ व्रत के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न कराने तथा छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने छठ घाटों की प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा न हो बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था ,प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, तालाबों में अधिक जल स्तर को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने ,शौचालय, पेयजल, यातायात व्यवस्था, स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति, पूजा समिति के कार्य आदि बिंदुओं के परित: प्रत्येक छठ घाटों पर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कलेक्ट्रेट घाट, चंदवा स्थित सूर्य मंदिर ,उदवंत नगर का बेलाउर सूर्य मंदिर आदि का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कलेक्ट्रेट घाट के तालाब में पानी भरने का निर्देश नगर आयुक्त आरा को दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा प्रत्येक प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है .सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है . जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रमोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा पंकज कुमार अंचलाधिकारी सदर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.