शिक्षकों और सरकार के बीच आखिर कैसे बनी बात!

By Amit Verma Apr 16, 2017

15 अप्रैल को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ और वित्तरहित शिक्षक संघ के नेताओं और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच हुई वार्ता के बाद शिक्षकों ने काम पर लौटने का फैसला किया. साथ ही कई दिनों से लटके मूल्यांकन कार्य को भी शिक्षकों ने शुरू कर दिया. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया और अन्य तरीके से भी शिक्षकों के कई बयान सामने आ रहे हैं जिनमें संघ और सरकार के बीच वार्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.




विशेष रुप से समान काम के लिए समान वेतन के मुद्दे पर शिक्षकों ने संघ के स्टैंड पर सवाल उठाए हैं. लेकिन इन सबके बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संसद से सड़क एवं न्यायालय तक समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई जारी रखेगा. ⁠⁠⁠⁠ 

क्या बात हुई शिक्षा मंत्री और संघ के बीच. क्या है समान काम समान वेतन को लेकर सरकार का रुख. इसकी जानकारी दी माध्यमिक शिक्षक के प्रमंडलीय सचिव चन्द्रकिशोर कुमार ने-

समान काम के लिए समान वेतन के मुद्दे  पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने साफ किया है कि इसके लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.

पटना से फैज अहमद

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/Tv7IBY

Related Post