कल से शुरू होगा बच्चों का हुनर युक्त कार्यशाला

आरा, 17 अक्टूबर. “शारदा- स्मृति” संभावना पब्लिक स्कूल, मौलाबाग आरा में आगामी पर्व त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय ” दीपोत्सव- कार्यशाला” का आयोजन होने जा रहा है.

इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को दीपावली बधाई-पत्र, आकाशदीप, गृह सजावट की वस्तुएं जैसे वंदनवार ,शुभ- लाभ ,स्वास्तिक, चरण -पादुका, गणेश मूर्ति ,वॉल- हैंगिंग,कैंडल- स्टैंड इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कार्यशाला दिनांक 18/10/2022 (मंगलवार) से 20/10/2022 ( गुरुवार) तक आयोजित होगी. 21अक्टूबर (शुक्रवार) को छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जाएगी. दीपोत्सव कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 कुमार द्विजेन्द्र एवं प्रशासिका डॉ0 अर्चना सिंह संयुक्त रूप से करेंगे. यह कार्यशाला विद्यालय के कला शिक्षक संजीव सिन्हा, विष्णु शंकर एवं स्वाति सिंह के निर्देशन में आयोजित की जाएगी.




Related Post