प्रदूषण के रोक थाम के लिए राजधानी में पहल शुरू




डीएम बोले-रोड डिवाइडर के बीच में लगाए जाएंगे पौधे, जनता भी करे सपोर्ट

प्रदूषण नियंत्रण हेतु अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों को अपनाना जनहित में आवश्यक

पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण के रोक-थाम और नियंत्रण के लिए गठित जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी के द्वारा इसकी पूरी रूप रेखा प्रस्तुत कि गई. डीएम ने विभिन्न विभागों परिवहन, यातायात, नगर निकाय, पथ निर्माण, खनन, कृषि, प्रदूषण नियंत्रण आदि के कार्यों की समीक्षा की गई तथा इसके लिए हो रहे काम का जायजा लिया गया. वन विभाग की तरफ से बताया गया कि रामचक बैरिया डंपिंग यार्ड एरिया में इसके द्वारा लगभग 4,960 पौधे लगाए गए हैं. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को तत्पर रहना पड़ेगा. सभी विभागों में तालमेल स्थापित करते हुए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सबको सक्रिय रहना होगा.डीएम ने सभी पदाधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा के वैज्ञानिक तरीके से मिशन मोड में काम करने का निदेश दिया. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन जांच अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण अंडरकंट्रोल प्रमाण-पत्र की जांच करने एवं कार्रवाई करने का निदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों के माध्यम से समाज में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाई जा सके.

डीएम ने वन विभाग को शहर के विभिन्न रोड डिवाइडर के बीच में पौधारोपण करने का निर्देश दिया. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों को अपनाना जनहित में आवश्यक है. हम सभी को पर्यावरण सुरक्षा के लिए संवेदनशील बनने की जरूरत है. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम शीला ईरानी, वन विभाग के पदाधिकारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं दानापुर के उपस्थित रहे.

By pnc

Related Post