शिक्षा कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होगी डॉ. अर्चना सिंह
आचार्यकुल के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जाएगा सम्मान
बोधगया के बोधी ट्री विद्यालय श्रीपुर में 23 नवंबर को आयोजित होगा सम्मेलन
आरा,21नवंबर. आरा की शिक्षाविद डॉ. अर्चना सिंह को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए शिक्षा कर्मयोगी सम्मान 2023-24 के लिए चयन किया गया है. इस आशय की जानकारी आचार्यकुल के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र (पूर्व कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय) ने दी. यह सम्मान उन्हें बिहार के बोधगया स्थित बोधी ट्री विद्यालय श्रीपुर में आगामी 23 नवंबर 24 को होनेवाले आचार्यकुल के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जाएगा.
बता दें कि डॉ. अर्चना सिंह आरा नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष तथा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार राज्य शाखा की उपाध्यक्ष भी है. इसके अलावे वे भोजपुर रेड क्रॉस सोसायटी एवं रोटरी क्लब समेत अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.
pncb