मोहनिया / कैमूर। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दलित एवं महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत राम ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा असली में गरीबों का मसीहा हैं. उन्होंने कभी भी सत्ता का मोह नहीं किया और सिर्फ जनता की भलाई के बारे में ही सोचा है. संवैधानिक पद पर रहते हुए भी उन्होंने बिहार के अति पिछड़े तबकों के स्कूलों के बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं विद्यालय के पुनर्निर्माण केतु भिक्षाटन द्वारा राशि एकत्रित कर बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाया था. वर्तमान परिवेश में जिस तरह से सभी दलों के नेताओं में जनता के मूल समस्याओं को दरकिनार कर उल्टी-सीधी बयानबाजी हो रही है, उसमें उपेंद्र कुशवाहा का कहीं नाम नहीं है. वह शुरू से ही सिर्फ जनता के लिए ही काम करते आ रहे हैं. आने वाले समय में वह गरीबों के मसीहा बन उनकी मूलभूत समस्याओं के लिए जमीनी स्तर से संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाते रहेंगे. इंद्रजीत ने आगे कहा कि गरीबों एवं मजलुमों की आवाज बन चुके उपेंद्र कुशवाहा पर जिस तरह कई पार्टियों के नेता व्यंग्य बाण कस रहे हैं जनता सब देख रही है आने वाले चुनावों में इसका माकूल जवाब भी जनता के पास ही होगा.