दुनिया की बड़ी कंपनियों का नेतृत्व कर रहा भारतीय टैलेंट: पीएम मोदी




अमेरिका में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा एच 1बी वीजा

भारत में निवेश करेंगी बड़ी कंपनियां

भारत-अमेरिका के रिश्तों का गौरवशाली सफर शुरू

भारत से चोरी हुई 100 धरोहर लौटाएगा अमेरिका

पीएम  मोदी बोले- यूएस  को दिल की गहराइयों से धन्यवाद

मिस्र के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

वाशिंगटन, अमेरिका दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुंदर दृश्य दिख रहा हो. आप लोगों ने इस हॉल में भारत का फुल मैप बना दिया है. आप यहां दूर-दूर से आए हैं.ऐसा लग रहा है जैसे ‘मिनी इंडिया’ उमड़ आया है. अमेरिका में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं. पीएम ने कहा कि अब अमेरिका में ही एच 1बी  वीजा का रिन्यू हो जाएगा.भारतीय चाहे देश में हो या बाहर मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि गूगल भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर भी खोलने जा रहा है. इसके अलावा, बोइंग ने भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है.इन सभी समझौतों और घोषणाओं से नौकरियां पैदा होंगी और उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. पीएम ने कहा कि पिछले 3 दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों का एक नया और गौरवशाली सफर शुरू हुआ है. यह नई यात्रा हमारे वैश्विक रणनीतिक मुद्दों के सम्मिलन की यात्रा है, मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के तहत सहयोग की यात्रा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में अंतिम कार्यक्रम खत्म हो गया. वह वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद अब मिस्र के लिए रवाना होंगे. उन्होंने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा. बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा. भारत को अपने फैसलों पर कोई संदेह नहीं है. भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है. अपना संबोधन समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग खाना खाने के बाद स्वीट डिश खाते हैं. मैं अपना दौरा आप लोगों से मिलकर समाप्त कर रहा हूं. उन्होंने कहा- मैं स्वीट डिश खाकर जा रहा हूं. गूगल का एआई सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा. इससे उन बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी, जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है. सबसे पुरानी तमिल भाषा और तमिल संस्कृति का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये गर्व से कहना चाहिए कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का गर्व हमारे पास है. अमेरिकी सरकार ने भारत की पुरानी मूर्तियां और चीजें जो चोरी हुई थीं, 100 से ज्यादा लौटाने का फैसला लिया है. ये पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थीं. ये वस्तुओं को लौटाने के लिए अमेरिकी सरकार का आभार जताते हैं. किसी दूसरे देश की भावनाओं का सम्मान करने से दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देते हैं. पिछली बार भी मुझे बहुत सी ऐतिहासिक चीजें लौटाई गई थीं. मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं तो वहां लोगों को लगता है कि ये सही व्यक्ति है. इसे सुपुर्द करो. सही जगह लेकर जाएगा.

अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. इस पोटेंशियल को आगे बढ़ाने में आप सबकी बड़ी भूमिका है. आप सभी ने यहां बहुत नाम कमाया है और अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान दिया है. अब भारत ने विकसित भारत का संकल्प लिया है तब आपसे अपेक्षा और बढ़ जाती है. ये भारत में अधिक से अधिक निवेश का सही अवसर है. भारत के स्टार्टअप्स के लिए संभावनाओं को आगे बढ़ाएं. भारत की ग्रोथ में आपकी स्किल और टेक्नोलॉजी और अनुभव बहुत काम आएगी. भारत में एक नई एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है.

पूरी दुनिया की नजर आपके भारत पर है. ये 140 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास है. सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था. आज जो नया भारत हमारे सामने है, उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया है. ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है. दिशा पता है. ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों और संकल्पों पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. ये वो भारत है, जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है. आज नए भारत की नई ग्रोथ स्टोरी छोटे-छोटे शहरों में लिखी जा रही है. संभव है कि आप भी किसी ऐसे ही छोटे स्थानों से आए होंगे. वहां का बदलता हुआ रूप आपको पता चलता होगा. जब आप परिजन को फोन करते होंगे तो वो आपको बदलाव के बारे में बताते होंगे. नई ट्रेन और एयरपोर्ट बन रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. भारत में पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है. ये बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा. 24 घंटे बैंकिंग कर सकता है. संडे हो या मंडे… बैंकिंग लेनदेन में कोई फर्क नहीं होता.

अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे. अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं. H1 बी वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही ये वीजा रिन्यू हो जाएगा. इसके लिए इस साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल को भी होने वाला है. इसके परिणाम सामने आने के बाद यह सुविधा एल कैटेगिरी वीजा के लिए भी हो सकती है.मोदी ने कहा, मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को ऊंचाई तक ले जाने में बाइडन का प्रयास रहा है. मैं सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा करता हूं. दोनों देशों की आज नई और गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है. दोनों देश एक बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम उठा रहे हैं. जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में फाइटर प्लेन के इंजन बनाने का फैसला किया है. ये भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. ये समझौता करके अमेरिका सिर्फ टेक्नोलॉजी ही शेयर नहीं करेगा, म्यूचियल शेयर करेगा. दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप और गहरी होने वाली है. इस यात्रा के दौरान माइक्रॉन, गूगल, अप्लाईट मटैरियल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की है.

 प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में पीएम  मोदी ने कहा, आपने यहां हिंदुस्तान का मैप बना दिया है. ऐसा लग रहा है कि मिनी इंडिया उमड़ा है. अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुदंर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं. यहां अमेरिका में जितना प्यार और स्नेह मिल रहा है, वो वाकई अद्भुत है. इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत, आपकी व्यवहार, अमेरिका के विकास में आपके योगदान को जाता है. मोदी ने कहा, आज भारत में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी बन रही है. आज भारत में हर तीसरे दिन एक अटल टिंकरिंग लैब खोली जा रही है. आज भारत में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बन रहा है. आज भारत में हर दिन एक नई आईटीआई की स्थापना हो रही है. आज भारत में हर साल एक नयाआईआईटी और एक नया आईआई एम बन रहा है. प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है. जो भी देश भारत के संपर्क में आएगा उसे फायदा होगा. भारत की सफलता की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति भारतीयों की आकांक्षा है. यह अमेरिकी सपने से बहुत अलग नहीं है. आज भारत की जीडीपी में निजी उपभोग की हिस्सेदारी पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है. कारोबार करने में आसानी हमारी सरकार का वादा है. जब भी भारत मजबूत हुआ है, पूरी दुनिया को फायदा हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी से दोनों देशों के लोगों को ही फायदा होगा. पिछले 3 दिनों में इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. भारत और अमेरिका सबसे भरोसेमंद साझेदार के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत में नियो मिडिल क्लास लगातार बढ़ रहा है. भारत के लोगों की यही आकांक्षा भारत-अमेरिका साझेदारी का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बनने जा रही है. भारत इस वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जो कर रहा है, उसने अमेरिका के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं.

पीएम मोदी ने कहा, मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं. इन 4 दिनों में मैं राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई लोगों से मिला. एक चीज जिसने मुझे आत्मविश्वास दिया, वह है – भारत और अमेरिका की साझेदारी. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह साझेदारी सिर्फ सुविधा की नहीं, बल्कि दृढ़ विश्वास, करुणा और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धता की है. इस साझेदारी की नींव आप हैं.

मोदी ने कहा, भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 125 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश कर रहा है. अमेरिका के लिए और आपके लिए भारत में असीम संभावनाएं हैं. बाइडेन से 3 दिन में ऐतिहासिक मसलों पर बात हुई है. दोनों देशों की साझेदारी पर बात हुई है. टेक्नोलॉजी, बिजनेस, मैन्युफेक्चर्स, इन्वेवेटर्स को सीधा संदेश है कि यही अवसर है, सही अवसर है. मोदी ने कहा, एरिजोना में बनने वाला अपाचे, हरकुलिस, पेन्सिलवेनिया के चिनूक हेलिकाप्टर भारत के साथ अमेरिका के डिफेंस सेक्टर को मजबूती दे रहे हैं. अमेरिका को भी भारत से मदद मिल रही है. भारत की आकांक्षाएं अमेरिका अर्थव्यवस्था को ताकत दे रही हैं. भारतीय कंपनियां भी अमेरिका में बिलियन डॉलर का निवेश कर रही हैं. भारत की कंपनियों का फायदा अमेरिका के युवाओं और किसानों को हो रहा है. यह साझेदारी दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के हित में भी है.

 ‘भारत दुनिया के साथ खड़ा है’

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के वक्त हमने वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया और 100 से ज्यादा देशों में वैक्सीन भेजी. हमारा दिल बड़ा है, विश्व शांति के प्रति कमिटमेंट उससे भी बड़ा है. शंका और आशंका के इस दौर में भारत अपने हजारों वर्ष पुराने ध्येय के साथ दुनिया के संग खड़ा है. जो देश भारत से जुड़ेगा, उसको उतना ही फायदा होगा. 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, इस पैंडेमिक में भी हमने यही देखा कि जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी, भारत ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजीं. वो भी उस समय, जब घर से बाहर निकलने के लिए भी दुनिया डरती थी.भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप दोनों देशों के हित में है. इसे मजबूत करना उतना ही आवश्यक है.

बाइडेन की सरकार इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है. बीते तीन दिन में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. डिफेंस से एविएशन, आईटी से स्पेस तक कदम उठाए हैं.  मोदी ने कहा, हम चुनौती को भी चुनौती देते हैं. गरीबों को सशक्त कर रहे हैं. उनकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ा रहे हैं. हम पहले 10वें नंबर की इकॉनोमी थे. अब 5वें नंबर की इकॉनोमी बन गए हैं. कोरोनाकाल में जिस तरह से भारत ने महामारी का मुकाबला किया है, वो उसके सामर्थ्य को बताता है. भारत आज 7 प्रतिशत की ग्रोथ लेकर आगे बढ़ रहा है. ये सब ऐसे ही नहीं हुआ है. आज भारत में रिफॉर्म का अद्भुत दौर चल रहा है. आप सब दूर-दूर से आए हैं. आप सबसे मिलने का अवसर मिला है. यहां से सीधे एयरपोर्ट जा रहा हूं. जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही मीठी डिश खाकर जा रहा हूं. आप सबका बहुत-बहुत आभार.

PNCDESK

By pnc

Related Post