पाक की वर्ल्ड कप में शर्मसार करने वाली हार
वनडे विश्व कप में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 86 रन बनाए
कुलदीप, जडेजा, हार्दिक का पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान
अहमदाबाद, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में टीम इंडियाने पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित किया है. वनडे विश्व कप के इतिहास में आजतक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार रख़ कर पाकिस्तान को हरा दिया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए. इस के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये. इस प्रकार भारत ने पाक को 7 विकेटों से हरा कर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.इस मैच को देखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे.
पाकिस्तान की शुरुआत ठीकठाक रही. 41 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 300 के पार स्कोर बनाएगा लेकिन, सिराज ने बाबर (50) को आउट कर इस उम्मीद को झटका दिया. उसके बाद बुमराह ने रिजवान (49) को आउट कर पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका. कुलदीप, जडेजा, हार्दिक ने पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया. शार्दुल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले.
PNCDESK