चेन्नई जीत के हीरो रहे करुण नायर
आखिरी दिन रविन्द्र जडेजा की घातक गेंदबाजी
दूसरी पारी में झटके 7 विकेट, टेस्ट में 10 विकेट
पहली बार 5 मैचों की सीरीज भारत ने 4-0 से किया क्लीन स्वीप
चेन्नई में भारत ने आज इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इंग्लैड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने उसे 4-0 से मात दी है. तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे. हालांकि आखिरी दिन पूरी तरह से सर रविन्द्र जडेजा के नाम रहा. चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा ने 10 विकेट झटके. पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में उन्हें सात विकेट मिले.
5 मैचों की सीरीज में भारत ने 4-0 से जीत हासिल की
चेन्नई में प्लेयर ऑफ द मैच- करुण नायर
प्लेयर ऑफ द सीरीज – विराट कोहली
बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद अब जनवरी में वनडे और T-20 के लिेए इंग्लैंड की टीम दोबारा भारत आएगी.
जनवरी में होने वाले वनडे और T-20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
15 जनवरी- भारत-इंग्लैंड पहला वनडे पुणे में (डे नाइट दोपहर 2.30 बजे से)
19 जनवरी- दूसरा वनडे कटक में (डे नाइट दोपहर 2.30 बजे से)
22 जनवरी- तीसरा वनडे कोलकाता (डे नाइट दोपहर 2.30 बजे से)
26 जनवरी- पहला T-20 कानपुर (शाम 7 बजे से)
29 जनवरी- दूसरा T-20 नागपुर ( शाम 7 बजे से)
1 फरवरी- तीसरा T-20 बेंगलुरू (शाम 7 बजे से)