और अब ऑस्ट्रेलिया को भी धो डाला

इंदौर में आज वनडे सीरीज का तीसरा मैच था. 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी टीम इंडिया ने आज रही सही कसर भी पूरी कर दी और ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 विकेट से हराकर सीरजी में 3-0 सी अजेय बढ़त बनाते हुए एक और वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया.




इससे पहले भारत ने पिछले महीने श्रीलंका को उसके ही घर में टेस्ट, वनडे और टी-20 में पूरी तरह से सफाया कर दिया था. रविवार को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 293 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था. इसमें एरोन फिंच का शानदार 124 का स्कोर भी शामिल था. लेकिन जवाब में टीम इंडिया की ओर रोहित शर्मा, रहाणे और हार्दिक पंड्या ने धुआंधार फिफ्टी लगाकर लक्ष्य को आसान बना दिया. इसके बाद मनीष पांडे और कोहली ने भी हाथ दिखाए और भारत ने 16 गेंद रहते 294/5 बनाकर जीत हासिल कर ली. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 2 और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया-  293 रन, (6 wkts, 50 Ov)

भारत- 294 रन, (5 wkts, 47.5 Ov)

स्कोर बोर्ड ऑफ टीम इंडिया

आजिंक्य रहाणे- 70(76गेंद)
रोहित शर्मा- 71(62गेंद)
विराट कोहली- 28(35गेंद)
हार्दिक पंड्या- 78(72गेंद)
केदार जाधव- 2(4गेंद)
मनीष पांडे- 36(32गेंद) नॉट आउट
एम एस धौनी- 3(6गेंद) नॉट आउट

Related Post