रांची में भारत की एक और शानदार जीत
बारिश से प्रभावित मैच में 9 विकेट से जीता भारत
पहले T20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त
रांची स्थित JSCA स्टेडियम
रांची में आज पहले T20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ शुरुआत में ही विकेट चटकाया बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा. इसके बाद कुलदीव यादव और चहल ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18.4 ओवर ही हुए थे कि बारिश आ गई. तह तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 118 रन बना लिए थे.
बारिश के कारण बाद में जब खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक भारत को 6 ओवर 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने 3 गेंद रहते हासिल कर लिया. इस दौरान रोहित शर्मा का विकेट गिरा. लेकिन धवन और कप्तान कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. केवल 16 रन देकर 2 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.