क्रिकेट इतिहास में अब तक दर्ज सबसे कम समय तक चलने वाले टेस्ट मैच में सुपरफास्ट जीत दर्ज करने का श्रेय अब भारत के नाम हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में न्यूलैंड्स ग्राउंड पर 2 दिन में महज 107 ओवर तक चले ऐतिहासिक क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पहली टेस्ट जीत दर्ज की बल्कि सिर्फ 642 गेंद में नतीजा लाकर टेस्ट इतिहास की सुपरफास्ट जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. बेहद लो स्कोरिंग रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका मैच 55 रन पर सिमट गया. दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में निपटने में बड़ा योगदान रहा मोहम्मद सिराज का जिन्होंने 6 विकेट लिए. इसके जवाब में भारतीय पहली पारी 153 रन पर समाप्त हुई. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी ज्यादा लंबी नहीं खींच पाई और महज 176 रन पर सिमट गई दूसरी पारी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए.
भारत में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 80 रन बना लिए और दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया. पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
pncb