पटना।। इंडिया ग्रुप के नेताओं की एक अहम बैठक वर्चुअल रूप में आज हुई जिसमें 14 दलों ने हिस्सा लिया. बिहार से जदयू और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेताओं के अलावा कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि इस बैठक से ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने दूरी बनाए रखी जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वर्चुअल मीटिंग में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनने का प्रस्ताव आया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि किसी पद में उनकी कोई लालसा नहीं है वह सिर्फ यह चाहते हैं की सभी दल एक साथ आएं और जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो.
वर्चुअल मीटिंग में एक महत्वपूर्ण बात पर मोहर लगी कि इंडिया के चेयरपर्सन का पद मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया गया. वर्चुअल मीटिंग को लेकर जदयू नेता संजय झा ने मीडिया को जानकारी दी हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुमार ने संयोजक पद का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. वे सिर्फ चाहते हैं कि सीटों के बंटवारे पर जल्द से जल्द सहमति बने.
संयोजक का पद ठुकराने के बाद अब एक बार फिर नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के रुख को देखते हुए नीतीश कुमार ने संयोजक का पद स्वीकार नहीं किया है क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि की संयोजक चाहे कोई भी बने, लीड रोल में कांग्रेस हीं रहेगी.
pncb