भारत-ब्रिटेन के बीच एक अरब पाउंड का होगा समझौता




चरखा चलाया बहुत अच्छा लगा

गुजरात में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चलाया गांधी जी का चरखा

22 अप्रैल को  मोदी-जॉनसन करेंगे घोषणा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत गुजरात पहुंच चुके हैं। वह सीधे अहमदाबाद पहुंचें। यहां वह निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाई . महात्मा गांधी के शिष्य बने ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मेडेलीन स्लेड या मीराबेन की आत्मकथा साबरमती आश्रम द्वारा यूके के पीएम बोरिस जॉनसन को उपहार में दी गई। यह महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पहली दो पुस्तकों में से एक है, लेकिन यह कभी प्रकाशित नहीं हुई।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत की अपनी यात्रा के दौरान कई वाणिज्यिक समझौतों का एलान करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबधों में ”नए युग” की शुरुआत करेंगे. ब्रिटेन के उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि ब्रिटेन और भारतीय कारोबार सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक एक अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात समझौतों की पुष्टि करेंगे. इससे ब्रिटेन में तकरीबन 11,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.

जॉनसन ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा यूक्रेन में संकट और हिंद-प्रशांत में स्थिति समेत वैश्विक चुनौतियों पर विचार साझा करने के लिए बृहस्पतिवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू की. उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा कि आज मेरे भारत पहुंचने पर, मैं असीम संभावनाएं देखता हूं, जिसे हमारे दोनों महान देश एक साथ मिलकर हासिल कर सकते हैं. अगली पीढ़ी के 5जी टेलीकॉम्स से लेकर एआई और स्वास्थ्य अनुसंधान तथा नवीनीकरण ऊर्जा में नयी भागीदारियों तक ब्रिटेन और भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत भागीदारी हमारे लोगों को नौकरियां, वृद्धि और अवसर दे रही हैं तथा यह आने वाले वर्षों में और बढ़ेगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post