चांडीमल की वापसी से श्रीलंका का पलड़ा भारी

कोलंबो में आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने की फिराक में है. लेकिन विपक्षी कप्तान की वापसी से टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और  इस मैच में उनका खेलना तय है. आपको याद दिला दें 2 साल पहले गॉल में उन्होंने भारत के खिलाफ 169 गेंद में 162 रन बनाए थे और भारत को हार का सामना करना पड़ा था.




पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर श्रीलंका को धराशायी किया था चाहे वो बल्लेबाजी हो गेंदबाजी या फिर फील्डिंग. कप्तान कोहली ने पहले ही साफ कर दिया है कि लोकेश राहुल इस मैच में खेलेंगे. ऐसे में अभिनव मुकुंद को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. मुकुंद ने पहले टेस्ट में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा हार्दिक पांड्या की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. चेतेश्वर पुजारा के लिए ये मैच यादगार रहेगा क्योंकि ये उनका 50वां टेस्ट मैच होगा और टेस्ट मैचों में 4 हजार रन पूरे के लिए उन्हें केवल 4 रन की जरुरत है.

Related Post