‘INDIA गठबंधन से मेरी कोई नाराजगी नहीं’

By dnv md Dec 25, 2023 #Atal vajpayee #CM NITISH #india

अपनी नाराजगी की चर्चा पर बोले सीएम नीतीश कुमार

अटल बिहार वाजपयी की जयंती पर मीडिया से नीतीश ने की बातचीत




‘अटलजी का सम्मान हमेशा करता रहूंगा

पटना।। ‘इंडिया’ की पिछली बैठक के बाद से ही बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा जोरों पर थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं. दिल्ली में पिछले दिनों “इंडिया” की बैठक में ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल ने जब पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे किया, तब से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी.

हालांकि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने अटल पार्क पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वे खुद कई बार कह चुके हैं कि किसी पद के लिए उनकी कोई इच्छा नहीं है. वे सिर्फ ये चाहते हैं कि सभी विपक्षी एकजुट हो जाएं और जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाए.

पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार में हम तीन-तीन विभागों के मंत्री थे. वे मुझे बहुत मानते थे. मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटल जी का बहुत बड़ा योगदान है. उनके प्रति मेरा आदर का भाव हमेशा से रहा है और हम जब तक हैं वो जीवनभर रहेगा. जब तक श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री थे तो किसी भी धर्म के माननेवालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती थी.

जदयू पार्टी से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है हम ध्यान नहीं देते हैं. आजकल लोग अपने लाभ के लिए जो जी में आए बोलते रहते हैं. किसी को कुछ लाभ मिलने नहीं जा रहा है. हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं, कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हम सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है. हमने घोषणा किया था कि 10 लाख बहाली करेंगे. उसमें आधा के करीब हम पहुंच चुके हैं. हमलोग एक-एक काम कर रहे हैं. आप मीडिया वालों पर नियंत्रण किसी और का है. हम आपकी इज्जत करते हैं और करते रहेंगे. आपलोग खूब आगे बढ़िए. हमारी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है. हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है. सबलोग साथ मिलकर चलें यही हम चाहते हैं.

pncb

By dnv md

Related Post